Move to Jagran APP

Defence Forces: तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों ने पूरी की चुनौतीपूर्ण समुद्री यात्रा, 27 दिन में पूरा किया मिशन

तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों के एक दल ने अरब सागर में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में करीब चार सप्ताह की कठिन समुद्री यात्रा पूरी कर ली है। चालक दल में सभी महिलाएं शामिल हैं। भारतीय सेना नौसेना और वायु सेना की 12 बहादुर महिला अधिकारियों वाले चालक दल ने सितंबर में होने वाली वैश्विक जलयात्रा प्रतिस्पर्धा की तैयारी के लिए यह यात्रा की है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Thu, 18 Apr 2024 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 10:00 PM (IST)
भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की 12 महिला अधिकारियों ने 27 दिन में पूरी की चुनौतीपूर्ण समुद्री यात्रा।फाइल फोटो।

पीटीआई, नई दिल्ली। तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों के एक दल ने अरब सागर में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में करीब चार सप्ताह की कठिन समुद्री यात्रा पूरी कर ली है। चालक दल में सभी महिलाएं शामिल हैं।

loksabha election banner

12 बहादुर महिला अधिकारियों ने पूरी की यात्रा

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की 12 बहादुर महिला अधिकारियों वाले चालक दल ने सितंबर में होने वाली वैश्विक जलयात्रा प्रतिस्पर्धा की तैयारी के लिए यह यात्रा की है। इन महिला कर्मियों ने आर्मी एडवेंचर विंग और कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग के आर्मी एक्वा नोडल सेंटर के बैनर तले यह यात्रा शुरू की।

27 दिन में पूरा हुआ मिशन

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह मिशन 27 दिन में पूरा हुआ। इसमें सबसे कठिन समुद्री परिस्थितियों में उनके धैर्य और कौशल का परीक्षण किया गया। मुंबई से लक्षद्वीप तक यह प्रशिक्षण अभियान चलाया गया। चालक दल अपने आप को अराउंड द व‌र्ल्ड सेलिंग कम्पीटिशन के लिए तैयार कर रहा है जो भारतीय सेना के इतिहास में मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ेंः Gaganyaan Mission: 'जल, थल और वायु क्षेत्रों पर अपना प्रभाव डालेगा अंतरिक्ष', गगनयान मिशन पर क्या बोले CDS अनिल चौहान?

यह भी पढ़ेंः ईरान के कब्जे वाले जहाज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की हुई घर वापसी, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया 'मोदी की गारंटी'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.