Move to Jagran APP

Bhagalpur News: दारोगा पर दत्तक पुत्री की मां ने लगाया गंभीर आरोप, बचाव में बेटी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Bihar News भागलपुर में बरारी थाने में तैनात दारोगा सूरज कुमार पर समाहरणालय में काम करने वाली एक महिला ने अपने दत्तक पुत्री को कब्जे में रखने और गलत हरकत करने का आरोप लगा सनसनी फैला दी। महिला ने गंभीर आरोपों संबंधी अर्जी रेंज डीआइजी विवेकानंद से लेकर पुलिस मुख्यालय में तैनात वरीय अधिकारियों तक भेज न्याय की गुहार लगाई है।

By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 11 Apr 2024 03:23 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:23 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बरारी थाने में तैनात दारोगा सूरज कुमार पर समाहरणालय में काम करने वाली एक महिला ने अपने दत्तक पुत्री को कब्जे में रखने और गलत हरकत करने का आरोप लगा सनसनी फैला दी।

loksabha election banner

महिला ने गंभीर आरोपों संबंधी अर्जी रेंज डीआइजी विवेकानंद से लेकर पुलिस मुख्यालय में तैनात वरीय अधिकारियों तक भेज न्याय की गुहार लगाई है।

हालांकि, महिला ने जो आरोप अपनी दत्तक पुत्री को लेकर दारोगा पर लगाया है, उसकी जानकारी पर पुत्री बुधवार को बरारी थाने पहुंचकर मां की तरफ से लगाए गए आरोप को गलत बता चौंका दिया।

दत्तक पुत्री ने बरारी थाने में अर्जी भी दी

दत्तक पुत्री ने बरारी थाने में अर्जी भी दी है। उसने कहा कि उसकी मां ने गंभीर आरोप लगा जानबूझ कर उसे भी बदनाम कर दिया। जबकि, हकीकत में उसके साथ ऐसा कुछ हुआ नहीं है।

मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी 15 जनवरी 2024 से घर से गायब है। वह तब से दारोगा सूरज कुमार के कब्जे में है। उनका विरोध करने पर उसे जानमाल का नुकसान पहुंचा देने की धमकी देते हैं।

महिला की दत्तक पुत्री को लेकर एक शिकायत

16 फरवरी 2024 को दारोगा समेत अन्य आरोपितों ने घर पहुंचकर आलमीरा का लाक तोड़कर 19 हजार रुपये निकाल कर ले भागे। महिला ने छोटी खंजरपुर निवासी मुहम्मद तनवीर पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उधर दारोगा सूरज कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि महिला की दत्तक पुत्री को लेकर एक शिकायत आई थी।

मामले में जांच कर उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी को पुलिस प्रतिवेदन अग्रसारित कर दिया था। प्रतिवेदन में महिला की तरफ से दत्तक पुत्री के साथ अन्याय किये जाने संबंधी साक्ष्य का जिक्र किया गया था। जिससे नाराज महिला ने गंभीर आरोप लगाया है।

महिला को वह पुत्री झाड़ी में मिली थी, जिसे वह पाल-पोष कर बड़ा किया था। उन्होंने बताया कि आरोप सबंधी हकीकत की जानकारी साक्ष्य समेत सभी सक्षम प्राधिकार को दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Ramnavami Juloos: रामनवमी जुलूस में DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्धारित समय का करना होगा पालन

Tejashwi Yadav: पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर आया तेजस्वी यादव का बयान; दे दिया क्लियर कट जवाब; काराकाट में सियासत तेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.