Move to Jagran APP

Indian Army Recruitment 2022: जबलपुर ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर में भर्ती, सेना ने निकली 10वीं पास के लिए नौकरियां

Indian Army Recruitment 2022 इंडियन आर्मी द्वारा जबलपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी) में कुक टेलर बार्बर रेंज चौकीदार और सफाईवाला के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Wed, 30 Mar 2022 11:14 AM (IST)Updated: Wed, 30 Mar 2022 11:14 AM (IST)
भारतीय सेना भर्ती के लिए अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, indianarmy.nic.in से डाउनलोड करें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Indian Army Recruitment 2022: भारतीय थल सेना में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी अपडेट। भारतीय सेना द्वारा मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी) में विभिन्न पदों परी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सेना द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, कुक, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला के कुल 14 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जहां कुक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल 2 (रु.19,900/-) के अनुसार वेतन दिया जाएगा तो वहीं अन्य पदों के लिए लेवल-1 यानि रु.18,000/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के लागू भत्ते व अन्य लाभ दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

इंडियन आर्मी जीआरसी, जबलपुर भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जारी किए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट, indianarmy.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करनी होगी। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवार अपने पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानि 1 मई 2022 तक इस पते पर जमा कराएं- द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी), पिन – 482001।

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म

जानें योग्यता मानदंड

सेना द्वारा जीआरसी जबलपुर के लिए जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित सभी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड का ज्ञान या आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु आवेदन प्राप्ति की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.