Move to Jagran APP

GAIL Recruitment 2022: गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

GAIL Recruitment 2022 गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से निकाले गए विभिनन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन करें क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी होने पर पत्र मान्य नहीं होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 20 Sep 2022 04:19 PM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2022 05:09 PM (IST)
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। GAIL Recruitment 2022: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर, मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस पद के लिए अप्लाई करने जा रहा है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि इन भर्तियों के लिए एप्लीकेश फॉर्म 15 अक्टूबर, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे समय रहते विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर दें।

loksabha election banner

आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

यह भी पढ़ें: SBI SCO recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एससीओ के पदों पर आवेदन का आखिरी आज, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

वैकेंसी डिटेल्स

मार्केटिंग मैनेजर 02, मैनेजर मार्केटिंग इंटरनेशनल एनएनजी एंड शिपिंग 03, सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 04, सीनियर इंजीनियर केमिकल 02, सीनियर ऑफिसर (F&S) -05, सीनियर इंजीनियर सिविल 01, सीनियर ऑफिसर (C&P) 02, सीनियर ऑफिसर मार्केटिंग 05, सीनियर ऑफिसर एचआर 06, सीनियर ऑफिसर सीसी 02 पद, सीनियर इंजीनियर सिविल 01, सीनियर Superintendent हिंदी 01, सीनियर केमिस्ट 01, फोरमैन इलेक्ट्रिकल 01, फोरमैन Instrumentation 01, फोरमैन 02। 

GAIL Recruitment 2022: गेल इंडिया लिमिटेड के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर जाना होगा। इसके बाद यहां, दिख रहे करियर ऑप्श्न पर क्लिक करें। अब व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें। इसके बाद, पंजीकृत ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आपको भेजा जाएगा। अब क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें। इसके बाद, विज्ञापन संख्या और फिर उस पद का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। अब आवेदन पत्र (व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव विवरण) को पूरा करें। इसके बाद, फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो)। अब उपलब्ध "फॉर्म को क्रासचेक करें। इसके बाद, दर्ज किए गए विवरणों की जांच करें। अब सभी जानकारियों को वेरीफाई करने के बाद फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.