Move to Jagran APP

Agniveer Exam 2024: हिमाचल में अग्निवीर उम्मीदवारों लिए काम की खबर, इस तारीख से शुरू होने जा रही है परीक्षा

Agniveer Exam 2024 हिमाचल प्रदेश में अग्निवीर की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक काम की खबर है। दरअसल परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है। इस संदर्भ में उम्मीदवारों के एग्जाम 22 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। अग्निवीर की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी जरूरी हैं।

By Mukesh Kumar Edited By: Prince Sharma Published: Tue, 16 Apr 2024 04:14 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 04:14 PM (IST)
Agniveer Exam 2024: हिमाचल में अग्निवीर उम्मीदवारों लिए काम की खबर, इस तारीख से शुरू होने जा रही है परीक्षा
Agniveer Exam 2024: हिमाचल में अग्निवीर उम्मीदवारों लिए काम की खबर (File Photo)

जागरण संवाददाता, मंडी। Agniveer Exam in Himachal Pradesh: अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से सात मई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अग्निवीर भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

loksabha election banner

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक डीएस सामन्त ने बताया कि परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा का समय उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में होगा। उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर अच्छी गुणवत्ता का एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाना होगा।

ये दस्तावेज जरूरी

इसके साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर मूल प्रमाणपत्रों की फोटोकापी, 10वीं और 12वीं की अंकतालिका, एनसीसी प्रमाणपत्र, अन्य दस्तावेज और रिलेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा। डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड वेबसाइट के नीचे लेफ्ट साइड में दिखाई देता है। इस क्लिक करने पर नया विंडो खुलता है उसमें अपना रोल नंबर और जन्म तारीख भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

ऑनलाइन कर सकेंगे टाइपिंग टेस्ट का अभ्यास

वहीं दूसरी ओर एक काम की खबर यह है कि भारतीय सेना ऑफिस असिस्टेंट या स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए होने वाले टाइपिंग टेस्ट के लिए अभ्यास की भी सुविधा प्राप्त करवा रही है।

सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर टाइपिंग का अभ्यास किया जा सकता है, लेकिन ध्यान देना जरूरी है कि इसके लिए पहले आवेदन किया होना जरूरी है। प्रैक्टिस के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। सबसे पहले सेना की भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर अग्निपथ के सेक्शन में टाइपिंग टेस्ट प्रैक्टिस नाम का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही हां और न का ऑप्शन आएगा। आपको हां का ऑप्शन चुनना है।

अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां यूजर अपने क्रेडेंशियल से लॉग इन करना है। अब ऑफिस असिस्टेंट और स्टोरकीपर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट की ऑनलाइन अभ्यास करें।

यह भी पढ़ें- Himachal Politics: प्रतिभा सिंह की जीत में संजय दत्त ने निभाई थी चाणक्य की भूमिका, BJP नहीं भांप पाई थी उनकी रणनीति

यह भी पढ़ें- Jairam Thakur: 'मंडी की जनता को अपमानित करने वाली कांग्रेस, अब किस मुंह...', जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस पर बोला हमला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.