Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result 2023: नीट यूजी परिणाम जल्द, 40 से 45 हजार रैंक वालों को इन AIQ कॉलेज में मिल सकता है दाखिला

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 01:02 PM (IST)

    NTA NEET UG Result 2023 नीट यूजी 2023 का परिणाम आज 12 जून से शुरू हुए इस सप्ताह में दौरान कभी भी जारी किया जा सकता है। परीक्षा में सम्मिलित रिकॉर्ड 20 लाख उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल neet.nta.nic.in पर रैंक और मार्क्स देख पाएंगे।

    Hero Image
    NTA NEET UG Result 2023: 40 से 45 हजार रैंक वालों के लिए AIQ कॉलेज।

    NEET UG Result 2023: मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा कभी भी घोषित किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम इस सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, एजेंसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर नीट यूजी रिजल्ट 2023 डेट पर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में इस बार की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित रिकॉर्ड 20 लाख उम्मीदवारों को नतीजों से सम्बन्धित आधिकारिक अपडेट के लिए परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - NTA NEET UG Result 2023: जल्द आ सकता है नीट यूजी परिणाम, जानें 35 से 40 हजार रैंक वालों के लिए AIQ कॉलेज

    NEET UG Result 2023: इन स्टेप में देखें परिणाम

    उम्मीदवारों को अपना नीट यूजी रिजल्ट 2023 देखने के लिए घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए कैंडीडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा, जिसे बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसमें उम्मीदवार अपने मार्क्स और रैंक जान सकेंगे। इसी रैंक के आधार पर उम्मीदवार सम्बन्धित कॉलेज और कोर्स में काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला से सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा परिणाम जल्द, 30 से 35 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

    NEET UG Result 2023: 40 से 45 हजार रैंक वालों के लिए संभावित AIQ कॉलेज

    उम्मीदवार अपनी रैंक के आधार पर केंद्रीय संस्थानों और राज्यों के मेडिकल कॉलजों की ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की निर्धारित सीटों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला ले सकेंगे। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो 40 से 45 हजार रैंक आवेदन पर उम्मीदवारों को नीचे दिए गए कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है:-

    यह भी पढ़ें - जल्द ही घोषित होगा NEET UG रिजल्ट 2023, 25 से 30 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में हो सकता है दाखिला

    • SHKM GMC, नलहर, हरियाणा
    • शासकीय मेडिकल कॉलेज, एर्मकुलम
    • शासकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर
    • आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
    • कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
    • गोवा मेडिकल कॉलेज, पणजी
    • एमपी शाह मेडिकल कॉलेज, जामनगर
    • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुडुचेरी
    • शासकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
    • मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद
    • गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट
    • शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोल्लम
    • नेताजी सुभाष चन्द्र महाविद्यालय, जबलपुर
    • शासकीय मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज, सलेम

    यह भी पढ़ें - UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स

    comedy show banner
    comedy show banner