Move to Jagran APP

JoSAA Counselling 2024: आज से करें IITs, NITs और अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिग रजिस्ट्रेशन josaa.nic.in पर

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) जारी ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक छात्र-छात्राओं को अपना पंजीकरण (JoSAA Counselling 2024 Registration) आज यानी सोमवार 10 जून से निर्धारित आखिरी तारीख 18 जून 2024 की शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। इसी अवधि तक स्टूडेंट्स को अपने पसंद के कॉलेज की सीट के लिए च्वाइस फिलिंग कर लेनी होगी।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Mon, 10 Jun 2024 08:38 AM (IST)
JoSAA Counselling 2024: आज से करें IITs, NITs और अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिग रजिस्ट्रेशन josaa.nic.in पर
JoSAA Counselling 2024 Registration: पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट, josaa.nic.in पर आज शाम 5 बजे से कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के विभिन्न 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs), IIEST शिबपुर और 40 अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (Other-GFTIs) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के लिए पंजीकरण (JoSAA Counselling 2024) आज यानी सोमवार, 10 जून से शुरू हो रहे हैं। स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण इस काउंसलिंग का आयोजन कर रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट, josaa.nic.in पर आज शाम 5 बजे से कर सकते हैं।

JoSAA Counselling 2024: 18 जून तक कर सकेंगे पंजीकरण

JoSAA द्वारा जारी ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक छात्र-छात्राओं का अपना पंजीकरण (JoSAA Counselling 2024 Registration) निर्धारित आखिरी तारीख 18 जून 2024 की शाम 5 बजे तक करना होगा। इसी अवधि तक स्टूडेंट्स को अपने पसंद के कॉलेज की सीट के लिए च्वाइस फिलिंग कर लेनी होगी। हालांकि, इससे पहले JoSAA द्वारा मॉक सीट एलोकेशन - 1 पहले 14 जून को और फिर मॉक सीट एलोकेशन - 2 पहले 16 जून को किया जाएगा, जिसके दौरान स्टूडेंट्स अपने च्वाइस की सीट को लॉक कर सकेंगे। इसके बाद 18 जून को पंजीकरण की समाप्ति के बाद सिस्टम द्वारा च्वाइस को लॉक किया जाएगा।

JoSAA काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक

बता दें कि IIT मद्रास ने IIT दाखिले के लिए 26 मई को आयोजित JEE एडवांस 2024 परीक्षा के नतीजों की घोषणा बीते रविवार, 9 जून को की। इस बाद की परीक्षा में वेद लाहोटी ने 355 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की। इसके बाद आदित्य 346 अंकों के साथ दूसरे (AIR 2) और भोगलापल्ली संदेश तीसरे (AIR 3) स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2024 OUT: घोषित हुआ आईआईटी जेईई एडवांस रिजल्ट, 355 अंक हासिल कर वेद लाहोटी बने टॉपर

यह भी पढ़ें - JEE Advanced Topper 2024: दृढ़ निश्चय और कड़ी तैयारी से वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस में हासिल की AIR-1, मैथ्स है पसंदीदा विषय