Move to Jagran APP

CA Foundation Exam: दिसंबर सीए फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए आज ही भरें फॉर्म, 9 अक्टूबर तक देना होगा विलंब शुल्क

ICAI CA Foundation Exam 2022 यदि आप आइसीएआइ की सीए फाउंडेशन कोर्स के स्टूडेंट हैं और दिसंबर 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द से जल्द अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर लें क्योंकि इसके बाद विलंब शुल्क देना होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Tue, 04 Oct 2022 08:55 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 08:56 AM (IST)
CA Foundation Exam: दिसंबर सीए फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए आज ही भरें फॉर्म, 9 अक्टूबर तक देना होगा विलंब शुल्क
आइसीएआइ सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, eservices.icai.org पर भरें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICAI CA Foundation Exam 2022: सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) द्वारा दिसबर 2022 के दौरान आयोजित की जाने वाली सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए अप्लीकेशन विंडो आज यानि मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 को बंद कर दी जाएगी। हालांकि, परीक्षार्थी अपना सीए फाउंडेशन एग्जाम फॉर्म 600 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 9 अक्टूबर तक भर सकेंगे, लेकिन इससे आगे सीए फाउंडेशन एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए कोई और मौका संस्थान द्वारा नहीं दिया जाएगा। बता दें कि आइसीएआइ द्वारा सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2022 के लिए फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू की गई थी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें - Government Jobs 2022: ये हैं अक्टूबर की टॉप सरकारी नौकरियां; 50,000 पदों के लिए आवेदन का मौका

CA Foundation Exam: कहां और कैसे भरे सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षाओं के लिए फॉर्म?

ऐसे में जो स्टूडेंट्स आइसीएआइ सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने चाहते हैं, वे अपनी परीक्षा फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, icai.org पर भर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए स्टूडेंट्स सेक्शन में एक्टिव एग्जामिनेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर एग्जामिनेशन - नवंबर/दिसंबर 2022 लिंक पर और फिर परीक्षा फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा। हालांकि, छात्र नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी ऑनलाइन फॉर्म पेज पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, जहां स्टूडेंट्स को अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा। फॉर्म भरने के लिए निर्देश व अन्य जानकारियां इस लिंक से देखें।

ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म के लिए लिंक

यह भी पढ़ें - SSC IMD SA 2022: मौसम विभाग में 990 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.