Move to Jagran APP

BLCS Recruitment 2024: बिहार विधान परिषद् ने विभिन्न भर्तियों के लिए एग्जाम डेट की जारी, प्रतिवेदक पदों के लिए एडमिट कार्ड OUT

बिहार विधान परिषद् सचिवालय की ओर से विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही सचिवालय की ओर से प्रतिवेदक पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। इस पद के लिए एग्जाम का आयोजन 14 जून को किया जाएगा। एडमिट कार्ड यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Mon, 10 Jun 2024 08:34 PM (IST)
BLCS Recruitment 2024: बिहार विधान परिषद् ने विभिन्न भर्तियों के लिए एग्जाम डेट की जारी, प्रतिवेदक पदों के लिए एडमिट कार्ड OUT
BLCS Recruitment 2024: बिहार विधान परिषद् भर्ती परीक्षा डेट्स की जानकारी यहां से करें प्राप्त।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधान परिषद् सचिवालय की ओर से निकाली गई कई भर्तियों के लिए एग्जाम डेट की घोषणा की गई है। यह जानकारी बिहार सचिवालय की ओर ओर से नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है। एग्जाम डेट के साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की डेट्स को भी साझा किया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने रिपोर्टर (प्रतिवेदक), सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ABO), डाटा इंट्री ऑपरेटर (DEO), स्टेनोग्राफर एवं कार्यालय परिचारी पदों के लिए आवेदन किया था वे एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर या इस पेज से चेक कर सकते हैं।

इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं

  • प्रतिवेदक: 14 जून 2024
  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ABO): 23 जून 2024
  • डाटा इंट्री ऑपरेटर (DEO): 7 जुलाई 2024
  • स्टेनोग्राफर: 7 जुलाई 2024
  • कार्यालय परिचारी: 23 जून 2024

यह भी पढ़ें- DVC JE Recruitment 2024: दामोदर घाटी निगम में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, 4 जुलाई तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

प्रतिवेदक पदों के लिए एडमिट कार्ड आज हुए जारी

जिन उम्मीदवारों ने प्रतिवेदक पदों के लिए आवेदन किया था उनकी परीक्षा 14 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी 10 जून 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र बिहार विधान परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

BLCS REPORTER RECRUITMENT EXAMINATION ADMIT CARD डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।