Move to Jagran APP

Summer Special Trains: पूर्व मध्य रेल ने फिर चलाईं कई ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) जाएगी। 06221 मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल सोमवार से छह मई तक प्रत्येक सोमवार को मैसूर से लिए 1030 बजे खुलकर बुधवार को 1330 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल 18 अप्रैल से नौ मई तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 1300 बजे खुलकर शनिवार को 1640 बजे मैसूर पहुंचेगी।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 16 Apr 2024 02:52 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 02:52 PM (IST)
Summer Special Trains: पूर्व मध्य रेल ने फिर चलाईं कई ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
पूर्व मध्य रेल ने फिर चलाईं कई ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

loksabha election banner

06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) जाएगी।

06221 मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल सोमवार से छह मई तक प्रत्येक सोमवार को मैसूर से लिए 10:30 बजे खुलकर बुधवार को 13:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी: मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल

वापसी में 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल 18 अप्रैल से नौ मई तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलकर शनिवार को 16:40 बजे मैसूर पहुंचेगी।

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के नौ एवं साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 09028 दरभंगा-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल को दरभंगा से सात बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते 12:20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 18 अप्रैल को 16:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Guwahati Ganganagar Train: कटिहार और बरौनी से गुजरेगी गुवाहाटी-गंगानगर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जंक्शन होकर चलेगी जयनगर-कोलकाता और रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल, पढ़ें पूरी डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.