Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर जंक्शन होकर चलेगी जयनगर-कोलकाता और रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल, पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 03:31 PM (IST)

    ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को परिचालित होगी। यह ट्रेन हावड़ा से रक्सौल के बीच 10 ट्रिप लगाएगी। ट्रेन हावड़ा से रात्रि 1100 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 0215 बजे रक्सौल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून के बीच प्रत्येक रविवार को कुल 10 ट्रिप चलेगी।

    Hero Image
    समस्तीपुर जंक्शन होकर चलेगी जयनगर-कोलकाता और रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल, पढ़ें पूरी डिटेल

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए समस्तीपुर जंक्शन होकर जयनगर-कोलकाता और रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को परिचालित होगी। यह ट्रेन हावड़ा से रक्सौल के बीच 10 ट्रिप लगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन हावड़ा से रात्रि 11:00 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 02:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून के बीच प्रत्येक रविवार को कुल 10 ट्रिप चलेगी। ट्रेन रक्सौल से संध्या 04:55 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    उक्त ट्रेन मार्ग दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसानसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    कोलकाता-जयनगर-कोलकाता के लिए चलेगी समर स्पेशल

    ट्रेन संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून के बीच कुल 10 ट्रिप परिचालित होगी। ट्रेन कोलकाता से रात्रि 11:55 बजे परिचालित होकर अगले दिन दोपहर 02:15 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को कुल 10 ट्रिप चलेगी। ट्रेन जयनगर से दिन के 03:25 बजे परिचालित होकर अगले दिन सुबह 05:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

    उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, झाझा, बर्धमान, दुर्गापुर, आसानसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित चेयरकार और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    ये भी पढ़ें- क्या MLC संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से की KK Pathak की शिकायत? सैलरी-पेंशन से जुड़ा है मामला

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: विश्वविद्यालयों में सत्र का विलंब तय, पेंशनरों को नहीं मिल रही पेंशन; शिक्षक को वेतन पर आफत