Move to Jagran APP

Lucknow Crime: चौकीदार ने साथियों संग मिलकर शिक्षिका को बंधक बनाकर की थी लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

मदेयगंज की तुलसी विहार कालोनी में घर के चौकीदार ने ही तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वृद्धा को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि 27 मार्च को तलत फातिमा सिद्दीकी पत्नी उस्मान अहमद सिद्दीकी निवासी तुलसी विहार कालोनी ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी।

By ayushman pandey Edited By: Prateek Jain Published: Sat, 30 Mar 2024 06:40 AM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2024 06:40 AM (IST)
Lucknow Crime: चौकीदार ने साथियों संग मिलकर शिक्षिका को बंधक बनाकर की थी लूट, चार आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Crime: चौकीदार ने साथियों संग मिलकर शिक्षिका को बंधक बनाकर की थी लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मदेयगंज की तुलसी विहार कालोनी में घर के चौकीदार ने ही तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वृद्धा को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि 27 मार्च को तलत फातिमा सिद्दीकी पत्नी उस्मान अहमद सिद्दीकी निवासी तुलसी विहार कालोनी ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे दो बदमाश घर में घुसे और उन्हें बंधक बनाकर अलमारी में रखे जेवरात, रुपये व मोबाइल लूट लिया।

सीसी फुटेज से आरोपितों की पहचान कर 28 मार्च को डालीगंज क्रासिंग के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन चौकीदार करन रावत व छोटू निगरानी कर रहे थे। गुफरान व करन गौतम ने गमछा से शिक्षिका को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लूट की थी।

इन्होंने की थी लूट 

सिधौली के बाड़ी निवासी गुफरान सलीम शेख, सीतापुर रोड तिलक विहार निवासी करन रावत उर्फ अईया, त्रिवेणीनगर निवासी करन गौतम, सीतापुर असल कुचलई निवासी जियाउद्दीन उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।

गुफरान ई-रिक्शा चलाता था। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। करन रावत वादी के घर पर चौकीदार था। करन गौतम बेरोजगार है। वहीं जियाउद्दीन ड्राइवर है। आरोपितों के पास से तमंचा व लूट का सामान बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -

मुख्तार की मौत से सियासत पर बड़ा असर… लोकसभा चुनाव में दिखेगी तपिश, राजनीतिक दल एक दूसरे पर करेंगे ‘हमला’

'मोदी ने तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण का काम किया', सीएम योगी ने विपक्ष पर किया प्रहार, जनता को बताई वोट की अहमियत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.