Move to Jagran APP

इस कंपनी के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा मनचाहा घर; बस करना होगा ये काम

Bokaro Steel Plant झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को मनचाहा आवास आवंटित किया जाएगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवासीय कॉलोनी में कुल 622 ईएफ टाइप आवास दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए 16 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच बीएसएल के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

By Hari Shankar Pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 14 Apr 2024 04:07 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 04:07 PM (IST)
इस कंपनी के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा मनचाहा घर; बस करना होगा ये काम
इस कंपनी के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा मनचाहा घर; बस करना होगा ये काम (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले अनाधिशासी कर्मचारियों को उनके मनचाहे सेक्टर तल में ईएफ टाइप आवास का आवंटन किया जाएगा। इस बाबत नगर सेवा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

loksabha election banner

योजना के तहत संयंत्रकर्मियों को नगर के विभिन्न आवासीय कालोनी में कुल 622 ईएफ टाइप आवास दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें 16 से 18 अप्रैल 2024 तक बीएसएल के इंट्ररनेट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।

आवेदन जमा होने के बाद आवेदकों की वरीयता सूची उनके कर्मचारी संख्या व सेवाकाल के आधार पर तैयार की जाएगी। तत्पश्चात उन्हें चार मई तक आवास का आवंटन कर दिया जाएगा।

बीएसएल में काम करने वाले वैसे कर्मचारी, जो अपने वर्तमान ईएफ टाइप आवास में परिर्वतन करना चाहते हैं, वे भी योजना के तहत आवेदन दे सकते हैं। वहीं, कंपनी के वैसे प्रशिक्षु कर्मचारी, जिन्हें अब तक आवास का आवंटन नही हुआ है, उन्हें आवास आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।

एक आवेदक दे सकते हैं 20 आवास का विकल्प

बीएसएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को आवासीय समस्या से निजात दिलाने के लिए पसंदीदा आवास योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत कंपनी में काम करने वाले एस-1 से लेकर उपर ग्रेड के कर्मचारियों को उनके मनचाहे सेक्टर व तल में ईएफ टाइप आवास दिया जाएगा।

प्रबंधन कुल 622 रिक्त आवासों की सूची बीएसएल के इंट्रानेट पर जारी कर दी है। जिसमें आवेदक अधिकतम 20 आवास का विकल्प अपने आवेदन में दे सकते है। इनमें एक आवास ही संबंधित कर्मचारी को आवंटित किया जाएगा।

प्रबंधन ने क्षतिग्रस्त मकानों की सूची की प्रकाशित 

बीएसएल प्रबंधन सेक्टर 12 व एलोरा हास्टल के क्षतिग्रस्त मकानों की सूची को प्रकाशित कर यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने की अपील की है। उन्हें पसंदीदा योजना के तहत दूसरा ईएफ टाइप आवास दिया जाएगा।

क्षतिग्रस्त मकान की सूची में 12 डी का ईएफ टाइप आवास संख्या- 2229 से 2240, 12 डी का 2157 से 2168, 12 ई का 2225 से 2230, 12 ई का 3073 से 3084, 12 ई का 2181 से 2192, 12 ई का 2193 से 2204, 12 ई का 4217 से 4228, 12 ई का 2031 से 2036, 12 ई का 1036 से 1042, 12 ई का 4229 से 4220 तथा 12 ई का 2229 से 2240 शामिल है। इसके अलावा एलोरा हॉस्टल का कमरा संख्या 4,5,8,9,10 व 11 को भी क्षतिग्रस्त मकान की सूची में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की धूम-धाम से हुई पूजा, कल खुलेंगे मंदिरों के पट

Lok Sabha Election 2024: इस क्षेत्रीय दल ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.