Move to Jagran APP

Share Market Open: हल्की गिरावट के साथ खुला हफ्ते के पहले दिन बाजार, सेंसेक्स 74,100 अंक के पार

Share Market Close आज से मार्च का नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते बाजार केवल 4 दिन के लिए खुला था। दरअसल शिवरात्रि केअवसर पर 8 मार्च को बाजार बंद था। आज सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। आज बीएसई 25 अंक और निफ्टी 17 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुला है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
हल्की गिरावट के साथ खुला बाजार (जागरण फोटो)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 11 मार्च 2024 (सोमवार) आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते बाजार 4 दिन के लिए ही खुला था। 8 मार्च 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार शिवरात्रि के मौके पर बंद था।

आज बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों सूचकांक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। 

सेंसेक्स 25.78 अंक या 0.03 प्रतिशत ऊपर 74,145.17 पर और निफ्टी 17.70 अंक या 0.08 प्रतिशत ऊपर 22,511.20 पर था। लगभग 1609 शेयर बढ़े, 916 शेयर गिरे और 237 शेयर अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, सिप्ला और अल्ट्राटेकसीमेंटके शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: इस तारीख से पहले फ्री में कर लें आधार कार्ड अपडेट, बाद में देना होगा चार्ज

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और शंघाई हरे क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत गिरकर 81.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,304.11 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सीमित दायरे में रुपया

सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में खुला है। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.74 पर खुला, लेकिन जल्द ही गिरावट कम हो गई और शुरुआती कारोबार में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.64 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 3 पैसे अधिक है।

बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़कर 82.67 पर बंद हुआ।

डॉलर सूचकांक जो छह करेंसी की मजबूती को दर्शाता है वह 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 102.72 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Taday, 11 March: सोमवार को अपडेट हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें, चेक करें आपके शहर के लेटेस्ट रेट