नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। दोनों मुख्य सूचकांक बड़ी तेजी के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 60,841.88 अंक और निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 17,854.05 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई पर 705 शेयर चढ़कर, जबकि 1328 अंक गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर आज ऑटो, आईटी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स में खरीददारी हुई, जबकि फार्मा, मेटल और एनर्जी इंडेक्स पर दबाव देखा गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में अडानी पोर्ट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, एसबीआई, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो,अडानी एंटरप्राइजेज और ब्रिटानिया के शेयर चढ़कर बंद हुए।

डिवीज लैब्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, टेक मंहिद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक, सिप्ला और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में नुकसान हुआ है।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में टेक्यो, ताइवान, बैंकॉक और सियोल के बाजार तेजी के साथ, जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजार में गिरावट में कारोबार हुआ। अमेरिका के बाजार गुरुवार को सपाट बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 82.03 डॉलर पर है।

रुपये में 34 पैसे की तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपये में 34 पैसे की तेजी देखने को मिली है और यह 81.86 पर बंद हुआ है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया 82.15 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद तुरंत हरे निशान में आ गया था। फिर 81.86 पर बंद हुआ। पिछले सत्र में रुपया 82.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 101.63 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें-

New Tax Regime: नई टैक्स व्यवस्था में सरकार ने खोला खजाना, करदाताओं को हो रहा इतना फायदा

Amul Hikes Milk Prices: अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

 

Edited By: Abhinav Shalya