मुंबई, मिड डे। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) पर दिए गए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। उनकी इस टिप्पणी पर अपनी राय देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि एक ऐसा इंसान जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है वह अभी भी राजभवन में बैठा हुआ है।
राज्यपाल पर महाभियोग चलाया जाए: संजय राउत
राउत ने कहा, 'यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और भाजपा उनकी की हुई टिप्पणी का समर्थन कर रहे हैं। अगर हम सरकार में होते और उस दौरान अगर कोई छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में ऐसी बात करता, तो ये ही लोग सड़कों पर उतरकर हमारे खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते। लेकिन आज ये खामोश हैं। हम चाहते हैं कि राज्यपाल पर महाभियोग (Impeachment) चलाया जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजी जानी चाहिए और अगर कैबिनेट ऐसा नहीं करती है, तो शिवसेना जरूर करेगी।'
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित एक दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल ने कहा था, 'जब हम छोटे थे तो स्कूल में हमसे अक्सर पूछा जाता था कि आपका आदर्श कौन है? हमारा जवाब जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru), सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) हुआ करता था। महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की जरूरत ही नहीं है...छत्रपति शिवाजी महाराज बीते दिनों की बात है, आज के जमाने में बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कई महानुभाव हमारे समक्ष मौजूद हैं।' राज्यपाल के इसी बयान को निशाने पर लेते हुए शिवसेना नेता राउत ने भाजपा पर हमला बोला है।