Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग छात्र पर आया 40 साल की महिला टीचर का दिल, एंटी-एंग्जाइटी की दवा देकर बनाती रही शारीरिक संबंध; ऐसे खुली पोल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    Mumbai Female Teacher Assaulted Student मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में एक 40 वर्षीय शिक्षिका पर 16 वर्षीय छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिक्षिका जो विवाहित है पर छात्र को बहलाने और सूनसान जगह पर ले जाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। उसने छात्र को नशीली दवाएं भी दीं।

    Hero Image
    40 वर्षीय महिला टीचर पर लगा स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप। प्रतीकात्मक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के एक मशहूर स्कूल की 40 वर्षीय महिला टीचर पर अपने स्टूडेंट का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। शिक्षिका पिछले एक साल से 16 वर्षीय छात्र का यौन उत्पीड़न कर रही थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षिका पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने छात्र को कई मौकों पर परेशान किया।

    स्कूल ने साधी चुप्पी

    पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, स्कूल ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया -

    शिक्षिका स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी। पीड़ित छात्र 11वीं कक्षा में था। शिक्षिका उसे देखकर आकर्षित होने लगी और उसे बहलाने की कोशिश की। जब छात्र नहीं माना तो शिक्षिका ने छात्र की एक दोस्त से संपर्क किया।

    दोस्त के कहने पर शिक्षिका से मिलने पहुंचा छात्र

    पुलिस के अनुसार, दोस्त ने पीड़ित छात्र से बात की और उसे समझाया कि नवयुवकों और ज्यादा उम्र की महिलाओं का रिलेशनशिप अब आम हो चुका है। तुम दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हो। ऐसे में दोस्त की बात मानकर छात्र ने शिक्षिका से मिलने के लिए तैयार हो गया।

    टी-एंग्जाइटी की दवा दी

    पुलिस ने कहा, "शिक्षिका छात्र को सूनसान जगह पर ले गई और जबरदस्ती उसके सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद शिक्षिका ने छात्र का यौन उत्पीड़न किया। जब छात्र असहज महसूस करने लगा तो टीचर ने उसे एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं दे दीं।"

    परिवार को पता चला सच

    इसके बाद शिक्षिका जब कभी छात्र से मिलती तो उसे नशा करने पर मजबूत कर देती थी और फिर छात्र का यौन उत्पीड़न करती थी। एक साल लगातार यह सिलसिला चल रहा था। पीड़ित के परिवार ने बच्चे के बर्ताव में बदलाव महसूस किया तो उससे पूछना शुरू किया। ऐसे में बच्चे ने माता-पिता को सारा सच बता दिया।

    शिक्षिका ने नहीं छोड़ा पीछा

    परिवार को लगा कि 12वीं के बाद बच्चा वैसे भी स्कूल छोड़ देगा और शिक्षिका उसे परेशान नहीं करेगी। ऐसे में परिवार ने चुप रहने की ठानी। मगर छात्र के स्कूल से निकलने के बावजूद शिक्षिका ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मजबूर होकर परिवार ने पुलिस की मदद मांगी और मामला सभी के सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी टीचर समेत छात्र को बहकाने वाली दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Bhanvi Singh : रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने बहन पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं मां-बाप को बनाया गया है बंधक