नई दिल्ली, पीटीआई। चुनाव आयोग ने बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख को बदलने की घोषणा की है। आयोग ने 27 फरवरी को होने वाले मतदान की तारीख को एक दिन पहले यानी 26 फरवरी कर दिया है। ऐसा इस दिन 12वीं और स्नातक की परीक्षाएं होने के कारण किया गया है। चुनाव आयोग के प्रेस नोट के मुताबिक महाराष्ट्र में उपचुनाव पुणे जिले में आने वाली दो सीटों-चिंचवाड़ (205) और कस्बा पेठ (215) में होने हैं।
आयोग को जानकारी मिली थी कि जिले में 27 फरवरी को 12वीं और स्नातक की परीक्षाएं हैं। इसी के चलते चुनाव आयोग ने तारीखों को बदलने का फैसला किया है।
Video: ये मकान आधा Telangana और आधा Maharashtra में है. कहां देते होंगे House Tax | Unique house of India
हालांकि, आयोग ने वोटों की गिनती की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया और यह दो मार्च को ही होगी। इसी दिन त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा नतीजों की भी घोषणा होनी है।
यह भी पढ़ें- घने कोहरे वाले दिन 154% तक बढ़ेंगे, क्लाइमेट चेंज के चलते उत्तर भारत में बढ़ेगी मुश्किल
यह भी पढ़ें- Fact Check: धीरेंद्र शास्त्री को Z+ सिक्योरिटी दिए जाने का बीबीसी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेक है