Move to Jagran APP

Tejaswini Bus Service: मुंबई में महिलाओं के लिए 'तेजस्विनी' की सुविधा, जानें- इसकी खूबियां

मुंबई में बेस्ट प्रशासन महिलाओं के लिए तेजस्विनी बस सेवा शुरू कर रहा है ये महिला स्‍पेशल डबलडैकर बस सेवा सीएसएमटी-एनसीपीए के बीच शुरू की जाएगी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 10:33 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 02:48 PM (IST)
Tejaswini Bus Service: मुंबई में महिलाओं के लिए 'तेजस्विनी' की सुविधा, जानें- इसकी खूबियां

मुंबई, जेएनएन। मुंबई में महिलाओं की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन जल्द ही तेजस्विनी नाम से लेडिज स्पेशल बस सेवा शुरु कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी इन 37 बसों में से मात्र तीन बसें ही मिल पायी है जिनके 15 दिनों के अंदर शुरू होने की संभावना है। बाकी की 34 बसें भी इसी माह में मिल जाएगी। ये डबल डेकर बस सेवा सीएसएमटी-एनसीपीए के बीच शुरू की जाएगी। 

loksabha election banner

गौरतलब है कि इन बसों में केवल महिला यात्री ही बैठ सकेंगी, खास बात ये है कि इसकी ड्राइवर और कंडक्टर सीट की बागडोर भी महिलाओं के हाथों में रहेगी। 35 सीटों वाली इन डीजल बसों को जयपुर में तैयार किया गया है। जिसकी कीमत 29.5 लाख रुपये है। 

ज्ञात हो कि नवी मुंबई एमएनपी परिवहन के बेड़े में पहली 'तेजस्विनी' बस शामिल हो चुकी है। इन बसों को खरीदने के लिए केंद्र सरकार 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया है। ये बसें सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी तेजस्विनी बसों को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक और शाम 5.00 बजे से रात 9.00 बजे के बीच चलाया जाएगा। महिला चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तेजस्विनी बसों में गियर प्रणाली नहीं है। ये बसें पूरी तरह ऑटोमेटिक हैं। 

Indian Railways: सेंट्रल रेलवे के स्थापना दिवस पर महिलाअों को तोहफा, मिली स्पेशल ट्रेन

पहली तेजस्विनी बस को वाशी रेलवे स्टेशन से कोपरखैरणे होते हुए एमआईडीसी के विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों से होकर वाशी स्टेशन तक चलाया गया है। महाराष्ट्र में महिलाओं को यात्रा सुखद हो इसके लिए राज्य सरकार ने एक साल में 11 करोड़ की राशि दी थी। इनसे 30 बसें खरीदने की बात कही गयी थी, लेकिन अब 30 की जगह 37 बसें खरीदी गयी हैं। 

50 लाख कीमत का अनोखा सांप जब्त, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है भारी मांग

Mumbai Airport Shut down: जानिए, मार्च तक क्यों आंशिक रूप से बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.