Move to Jagran APP

Indian Railways: सेंट्रल रेलवे के स्थापना दिवस पर महिलाअों को तोहफा, मिली स्पेशल ट्रेन

Central Railways 68th Foundation Day सेंट्रल रेलवे के 68वें स्थापना दिवस पर दो लेडीज स्पेशल मुंबई लोकल ट्रेनों का शुभारंभ दिखायी गयी हरी झंडी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 12:33 PM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 01:04 PM (IST)
Indian Railways: सेंट्रल रेलवे के स्थापना दिवस पर महिलाअों को तोहफा, मिली स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: सेंट्रल रेलवे के स्थापना दिवस पर महिलाअों को तोहफा, मिली स्पेशल ट्रेन

मुंबई, एएनआइ। Central Railway's 68th Foundation Day सेंट्रल रेलवे के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को सेंट्रल रेलवे द्वारा दो लेडीज स्पेशल मुंबई लोकल ट्रेनों को रवाना किया गया। पहली लोकल ट्रेन को सीएसएमटी-पनवेल के लिए और दूसरी सीएसएमटी-कल्याण के लिए हरी झंडी दिखायी गयी।

loksabha election banner

दुनिया की पहली महिला स्पेशल ट्रेन

आपको पढ़कर आश्चर्य होगा कि दुनिया की पहली महिला स्पेशल ट्रेन चलाने का सौभाग्य भी महाराष्ट्र को ही प्राप्त है, जी हां दुनिया की पहली महिला स्पेशल टे्रन महाराष्ट्र पश्चिम रेलवे के चर्चगेट और बोरीवली स्टेशन के बीच चलायी गयी थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन का शुभारंभ 5 मई 1992 को किया गया था। शुरुआत के दिनों में ये ट्रेन केवल दो फेरे ही लगाती थी लेकिन बाद में ये पूरे दिन में आठ फेरे लगाने लगी। 

पूर्ण रूप से महिला यात्रियों की सुविधा के लिए शुरु की गयी इस ट्रेन ने थोड़े ही समय में इतिहास रच दिया। अपनी सफलता के कारण ये ट्रेन अन्य रेलवे के लिए भी प्रेरणादायी साबित हुई। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रविंदर भाकर के अनुसार ये ट्रेन महिला यात्रियों के लिए मील का पत्थर साबित हुई इससे प्रतिदिन अपने गंतव्य के लिए निकल रही महिलाओं ने खुद को पहले से अधिक सुरक्षित महसूस किया। इस ट्रेन से एक मिलियन से अधिक नौकरी पेशा महिलाओं को लाभ हुआ। 

चर्चगेट से बोरीवली तक चलने वाली इस पहली महिला स्पेशल लोकल ट्रेन की सेवा 1993 में विरार तक बढ़ा दिया गया। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों में ये महिला स्पेशल ट्रेन महिला यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी। पश्चिम रेलवे के नक्शेकदम पर चलते हुए सेंट्रल रेलवे ने भी 1 जुलाई 1992 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कल्याण के बीच महिला यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी। 

50 लाख कीमत का अनोखा सांप जब्त, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है भारी मांग

PMC Bank fraud: पीएमसी बैंक के एक और खाताधारक की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.