Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umaria News: सेमरिया तालाब में तैरता मिला महिला का शव, जिले में लगातार हो रही मौतों ने खड़ा किया सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 02:12 PM (IST)

    Umaria News मध्‍य प्रदेश के उमरिया में स्थित सेमरिया तालाब में एक बुजुर्ग महिला का शव तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले पोस्‍टमार्टम के ...और पढ़ें

    Hero Image
    उमरिया में तालाब में तैरता मिला अज्ञात महिला का शव

    उमरिया, जागरण आनलाइन डेस्‍क। कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के तालाब में अज्ञात महिला का शव पानी में तैरता मिला है। ग्रामीणों ने तालाब में महिला का शव देखा तो मामले की सूचना संबंधित थाने में दे दी। घटना की सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस ने महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला। ये महिला कौन है और सेमरिया तालाब तक कैसे पहुंची, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे इलाके में सनसनी

    पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्‍टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। जिले में इस तरह की लगातार मौतें एक बड़ा सवाल है। हर दिन नई मौतों से पूरा जिले में सनसनी फैली हुई है। वीरवार को दादरी निवासी वृद्ध मुन्नी बाई बैगा की मुख्यालय स्थित उमरार जलाशय में डूबने से मौत हो गई।

    मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं

    उधर, चंद घंटों में फिर शुक्रवार की सुबह सेमरिया स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने की खबर हैरान करने वाली है। इस मामले में महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है या महिला किसी घटना का शिकार हुई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है, कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला की मौत का कारण क्या होगा। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा कि महिला की मौत कब और कैसे हुई।

    यह भी पढ़ें -

    लिव-इन में रहने वाली युवती ने प्रेमी पर चाकू से किया हमला, बैट से भी जमकर पीटा

    MP News: बेटियों की गवाही सुन पिता को मिला तलाक, मां के लगाये आरोप बेबुनियाद