Move to Jagran APP

MP Train Accident: शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो माल गाड़ियों के बीच हुई टक्कर, लोको पायलट की मौत

MP Train Accident दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई है। अन्य कर्मचारी घायल हैं।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghPublished: Wed, 19 Apr 2023 08:35 AM (IST)Updated: Wed, 19 Apr 2023 09:56 AM (IST)
सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो माल गाड़ियों के बीच हुई टक्कर

शहडोल (मध्य प्रदेश)। MP Train Accident सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की टक्कर हो गई। घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है। इस हादसे के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए हैं।

बता दें कि इस घटना में एक लोको पायलट की मौत भी हो गई है और दूसरा घायल है। घटना के बाद लोको शेड में आग भी लग गई थी। वहीं, घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकि अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। 

यह घटना सुबह तकरीबन 7.15 बजे की है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। घटना की जांच की जाएगी। अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.