अमजद अली खान का यूएन कंसर्ट महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि: गुतेरस

गुतेरस ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली का दौरा किया था। वह बापू के समाधि स्थल राजघाट भी गए थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:07 PM (IST)
अमजद अली खान का यूएन कंसर्ट महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि: गुतेरस
अमजद अली खान का यूएन कंसर्ट महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि: गुतेरस

संयुक्त राष्ट्र, आइएएनएस। दिग्गज सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुति दी। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने अपने नई दिल्ली दौरे को याद करते हुए कहा कि उस्ताद के कंसर्ट की थीम शांति और अहिंसा महात्मा गांधी की विरासत को श्रद्धांजलि है। गुतेरस ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली का दौरा किया था। वह बापू के समाधि स्थल राजघाट भी गए थे।

यूएन के स्थापना दिवस पर हुए इस कंसर्ट में उस्ताद अमजद अली ने अपने बेटों अमान और अयान के साथ मिलकर 'वैष्णव जन' व 'राम धुन' समेत कई प्रस्तुतियां दीं और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कंसर्ट में रिफ्यूजी आर्केस्ट्रा प्रोजेक्ट ने भी भागीदारी की। खान ने इस कंसर्ट को भारतीय और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के बीच सहयोग करार दिया।

यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'भारत की संगीत विरासत कई संस्कृतियों का संगम है। यह हमारी सांस्कृतिक विविधता, हमारे मूल्यों, पारस्परिक समझ, सहिष्णुता और सद्भाव के साथ ही मिलजुलकर रहने की शैली को दर्शाती है।' सालाना यूएन डे कंसर्ट में प्रस्तुति देने वाले उस्ताद अमजद अली दूसरे भारतीय संगीतकार हैं। इससे पहले 1966 में कर्नाटक घराने की शास्त्रीय गायिका एमएस सुब्बुलक्ष्मी ने यूएन में प्रस्तुति दी थी।

chat bot
आपका साथी