अमेरिकी गठबंधन सेना ने सीरिया में गिराए फॉस्फोरस बम: रूस

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद कर रहे रूस ने अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:26 PM (IST)
अमेरिकी गठबंधन सेना ने सीरिया में गिराए फॉस्फोरस बम: रूस
अमेरिकी गठबंधन सेना ने सीरिया में गिराए फॉस्फोरस बम: रूस
मॉस्को, आइएएनएस। सीरिया में जारी घमासान में राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद कर रहे रूस ने अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखरोवा ने गुरुवार को यहां कहा कि पूर्वी सीरिया के दीर अज-जोर प्रांत के अल शफा गांव में गठबंधन सेना ने फॉस्फोरस बम गिराए थे। इन हमलों में 60 से ज्यादा नागरिक मारे गए या घायल हो गए।

जखरोवा ने कहा कि सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को दो पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में इस तरह के हमले बंद करने, हमलों की जांच करने और दोषियों के लिए सजा की मांग की गई है।

बता दें कि सफेद फॉस्फोरस अत्यंत ज्वलनशील और जहरीला रासायनिक पदार्थ है। 1992 के रासायनिक हथियार समझौते के तहत युद्ध सामग्री के तौर पर इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है।

chat bot
आपका साथी