अल्ट्रा हाई एनर्जी कॉस्मिक किरणों की खोज में मदद कर सकता है स्मार्टफोन

रूस के हायर स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स स्थित लैबोरेटरी ऑफ मेथड्स फॉर बिग डाटा एनालिसिस के शोधार्थियों ने दिया है सुझाव दावा

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 09:51 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 09:51 AM (IST)
अल्ट्रा हाई एनर्जी कॉस्मिक किरणों की खोज में मदद कर सकता है स्मार्टफोन
अल्ट्रा हाई एनर्जी कॉस्मिक किरणों की खोज में मदद कर सकता है स्मार्टफोन

मास्को (प्रेट्र)। वैज्ञानिकों ने एक नया सिस्टम विकसित किया है जो स्मार्टफोन को सुपरनोवा और ब्लैक होल से निकलने वाली रहस्यमय अल्ट्रा हाई एनर्जी कॉस्मिक किरणों का विश्लेषण करने में मदद कर सकता है। कॉस्मिक किरणों पृथ्वी के वायुमंडल में लगातार प्रवेश करती हैं। इनमें से अल्ट्रा हाई एनर्जी कॉस्मिक किरणों का स्वभाव अब भी वैज्ञानिकों के लिए पहेली है। ये सुपरनोवा और ब्लैक होल से निकलती हैं और वायु कणों के साथ मिलने पर कम ऊर्जा वाले जल प्रपात के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। इन्हें ‘विस्तारित वायुमंडलीय वर्षा’ के रूप में जाना जाता है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर डिटेक्टर के जरिये नजर रखें तो भी 100 वर्षो में सिर्फ एक घटना का पता लगाना संभव है। एक पूर्ण अध्ययन के लिए यूरोप के एक छोटे देश के आकार के बराबर सतह की जरूरत होगी। रूस के हायर स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स स्थित लैबोरेटरी आफ मेथड्स फॉर बिग डाटा एनालिसिस के शोधार्थियों ने अल्ट्रॉ हाई एनर्जी कॉस्मिक किरणों की पहचान के लिए इसके बजाय एक मोबाइल फोन नेटवर्क का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।

उन्होंने इसके लिए एक एल्गोरिद्म विकसित किया है जिसके जरिये वायुमंडलीय वर्षा को रिकॉर्ड करना मुमकिन हो सकेगा। दरअसल, मोबाइल फोन के कैमरे भी पार्टिकल डिटेक्टर की तरह की तकनीक का ही इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि वे वायुमंडलीय वर्षा को पहचान सकते हैं।

शोधार्थियों को इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करने के बाद उन्हें रात के वक्त इसके कैमरे को सतह की ओर करके रखने को कहा गया है ताकि साधारण रोशनी इस पर न पड़े। स्मार्टफोन हर सेंकेंड पांच से लेकर 15 फोटो फ्रेम सर्वर को भेज सकते हैं। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि हर 500 फ्रेम में से एक में कास्मिक किरणों दिखेंगी। 

यह भी पढ़ें: चीन में खोदाई में मिला सबसे बड़ा ताओवादी मंदिर

chat bot
आपका साथी