जानिए क्‍यों अरबपति बिजनेसमैन एक स्कूल पर हुआ फिदा और उसे सोने से सजा दिया

रूस के अरबपति आंद्रेई सिमानोव्स्की का सपना था कि पर्याप्त पैसा होने पर स्कूल को राजमहल की तरह सजाएंगे जिसे उन्होंने पूरा किया।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 11:41 AM (IST)
जानिए क्‍यों अरबपति बिजनेसमैन एक स्कूल पर हुआ फिदा और उसे सोने से सजा दिया
जानिए क्‍यों अरबपति बिजनेसमैन एक स्कूल पर हुआ फिदा और उसे सोने से सजा दिया
मॉस्को, एजेंसी। रूस के अरबपति आंद्रेई सिमानोव्स्की ने जिस स्कूल से पढ़ाई की, उसका कायापलट कर दिया। उन्होंने स्कूल को राजमहल में तब्दील कर दिया है। स्कूल की दीवारें मार्बल और सोने से बनाई गई हैं। फर्श और बाथरूम में एडवांस बेसिन लगाए गए हैं। स्कूल की छत पर लगे सोने के झूमर को देखकर लगता है कि किसी स्कूल में नहीं बल्कि किसी पैलेस में खड़े हैं।

आंद्रेई का सपना था कि पर्याप्त पैसा होने पर स्कूल को राजमहल की तरह सजाएंगे, जिसे उन्होंने पूरा किया। यह रूस का पहला ऐसा स्कूल नहीं है, जिसकी इस तरह से कायापलट की गई है। इससे पहले द कैसल ऑफ चाइल्डहुड किंडरगार्डन स्कूल का भी इसी तरह से रेनोवेशन किया गया था।

chat bot
आपका साथी