रूस ने इस 'सबूत' के साथ किया दावा, अमेरिका कर रहा आइएस की मदद

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि पिछले हफ्ते अमेरिकी बलों की मदद से आइएस का काफिला सीरिया के एक शहर को छोड़कर जा रहा था।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 03:00 PM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 03:53 PM (IST)
रूस ने इस 'सबूत' के साथ किया दावा, अमेरिका कर रहा आइएस की मदद
रूस ने इस 'सबूत' के साथ किया दावा, अमेरिका कर रहा आइएस की मदद

मॉस्को, आइएएनएस। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अमेरिका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की मदद कर रहा है, लेकिन उसने दावे के तौर पर जो तस्वीरें पेश की, उनमें से एक वीडियो गेम से ली गई है। स्मार्टफोन पर खेले जाने वाले इस गेम का नाम 'एसी-130 गनशिप सिमुलेटर: स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड्रन' बताया जा रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया कि तस्वीर से जाहिर होता है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी बलों की मदद से आइएस का काफिला सीरिया के एक शहर को छोड़कर जा रहा था। रूसी खुफिया एजेंसी ने बताया कि चार अन्य तस्वीरें जून, 2016 के एक वीडियो से ली गई हैं। इसमें इराक की वायुसेना आइएस के ठिकानों पर हमला करते दिखती है। जाहिर होता है कि वीडियो गेम की तस्वीरें गेम की वेबसाइट पर डाले गए प्रमोशनल वीडियो और यूट्यूब चैनल से ली गई थीं।


रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सीरियाई सेना के साथ मिलकर पिछले हफ्ते अबू कमाल शहर को मुक्त कराया था। अमेरिका के नेतृत्व वाले फौजी गठबंधन ने इलाके से भाग रहे आइएस आतंकियों के सफाये में सहयोग करने के आग्रह को ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें: इवांका ट्रंप के हैदराबाद सम्‍मेलन के लिए भारतीयों में दिख रहा गजब का उत्‍साह

chat bot
आपका साथी