Coronavirus in Pakistan : एक दिन में संक्रमण के 526 नए मामले, तीन लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में एक दिन में संक्रमण के 526 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 301481 तक पहुंच गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 12:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 12:29 PM (IST)
Coronavirus in Pakistan : एक दिन में संक्रमण के 526 नए मामले, तीन लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या
Coronavirus in Pakistan : एक दिन में संक्रमण के 526 नए मामले, तीन लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या

इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा तीन लाख को भी पार कर गया है। देश में एक दिन में संक्रमण के 526 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,481 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 6,379 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें से छह लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है जबकि 534 लोग गंभीर स्थिति में हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 893 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 2,89,429 तक पहुंच गया है। वहीं, इस वक्त 5,673 लोग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सिंध प्रांत से सामने आए हैं। यहां अभी तक 1,31,880 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसके बाद पंजाब में 97,679, खैबर-पख्तुनवा में 36,942, इस्लामाबाद में 15,901, बलूचिस्तान में 13,483, गिलगित बाल्टिस्तान में 3,196 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 2,400 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान में अभी तक 29,39,790 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है जिसमें से 31,411 परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।

दुनियाभर में दो करोड़ 86 लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या

वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या दो करोड़ 86 लाख (28.6 मिलियन) से ऊपर चली गई है, जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार की सुबह तक 9,18,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (Center for Systems Science and Engineering, CSSE) के अनुसार विश्व में कुल मामलों की संख्या 2,86,50,588 हो गई है और मृत्यु दर बढ़कर 918,796 तक पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा केस अमेरिका में दर्ज किए गए हैं और इसके भारत का नंबर है।

chat bot
आपका साथी