पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की चीनी मिल के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

69 वर्षीय शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं। उन्हें अल अजीजा स्टील मिल के तीन में से एक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 01:44 AM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 01:44 AM (IST)
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की चीनी मिल के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की चीनी मिल के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद वहां के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चीनी मिल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने पंजाब प्रांत स्थित 36 कनाल जमीन का कब्जा ले लिया है। आरोप है कि 37 साल पहले वह जमीन कब्जाई गई थी।

एंटी करप्शन एस्टैब्लिशमेंट (एसीई) के प्रमुख गोहर नफीस ने कहा, 'पंजाब एसीई ने लाहौर से 200 किलोमीटर दूर साहिवाल में शरीफ परिवार द्वारा कब्जाई गई जमीन वापस ले ली है।'

शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद

69 वर्षीय शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं। उन्हें अल अजीजा स्टील मिल के तीन में से एक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है। पनामा पेपर लीक के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शरीफ के खिलाफ 28 जुलाई 2017 को मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, शरीफ व उनके परिवार ने सभी आरोपों से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी