पश्‍तून रैली संबंधित आलेख हटाने पर पाकिस्‍तानी एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की निंदा

बड़ी संख्या में पाकिस्तान की सड़कों पर उतरे लोगों द्वारा स्थानीय लोगों को सरकारी दमन से अवगत कराया गया। लेकिन पाकिस्तान की मीडिया ने इतनी बड़ी रैली नजरअंदाज कर दिया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 10 Apr 2018 03:18 PM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 04:18 PM (IST)
पश्‍तून रैली संबंधित आलेख हटाने पर पाकिस्‍तानी एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की निंदा
पश्‍तून रैली संबंधित आलेख हटाने पर पाकिस्‍तानी एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की निंदा

इस्‍लामाबाद (एएनआई)। पश्‍तून रैली को नजरअंदाज करने वाली पाकिस्‍तान मीडिया की निष्‍क्रियता को पर हर ओर से सवालिया निशान लग रहे हैं। देश के अंग्रेजी अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून (इटी) की काफी निंदा हो रही है क्‍योंकि रैली से संबंधित छपे हुए आलेख को इसने हटा दिया। इसके बाद सोमवार को ट्वीटर यूजर्स ने अखबार को आड़े हाथों लिया।

अमेरिकी नागरिक ने ट्वीट कर कहा, ‘इटी ने पाकिस्‍तानी पश्‍तून युवा के विरोध प्रदर्शन के आलेख को छपने के बाद हटा दिया। यह इस बात का उदाहरण है कि मीडिया किस तरह उन लोगों के दवाब में है जो नहीं चाहते थे कि इस रैली को कवर किया जाए।‘

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संघ प्रशासित कबायली इलाके (फाटा) में युद्ध अपराध मामलों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग कर रहे एक लाख पश्तूनों ने रविवार को सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाली। इस रैली में लापता हुए लोगों के परिवार ने भी हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी