ब्रिटिश संसद में कश्मीर पर हुए सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका

ब्रिटिश संसद में सोमवार को कश्मीर पर आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 01:16 AM (IST)
ब्रिटिश संसद में कश्मीर पर हुए सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका
ब्रिटिश संसद में कश्मीर पर हुए सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका
 लंदन, प्रेट्र। ब्रिटिश संसद में सोमवार को कश्मीर पर आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में भारतीय पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया। ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन पाकिस्तान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को हालांकि एक खुले आयोजन के तौर पर प्रचारित किया गया था। इस सम्मेलन को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी संबोधित किया था।

भारतीय पत्रकारों को सम्मेलन में प्रवेश करने से रोके जाने का भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ा विरोध किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है। हमें उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार हमारी आपत्तियों को समझेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी।

इस सम्मेलन का आयोजन कश्मीरियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था। गुलाम कश्मीर में जन्मे कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद रहमान चिश्ती ने इसकी अध्यक्षता की थी। इसमें पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सांसद और उनके सहयोगी शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी