चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए माफी मांगें इमरान

चुनाव आयोग ने लिखित जवाब को ठुकरा दिया और माफी के साथ इमरान की ओर से हलफनामा देने को कहा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 08:50 PM (IST)
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए माफी मांगें इमरान
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए माफी मांगें इमरान

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 25 जुलाई को हुए चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में इमरान खान को माफी मांगने को कहा है। इमरान ने इस्लामाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डालने के दौरान चुनाव आचार संहिता का खयाल नहीं रखा था। उन्होंने मीडिया के सामने मतपत्र पर मुहर लगाई थी।

मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ ने इस मामले की गुरुवार को सुनवाई की। इस दौरान इमरान के वकील बाबर ने लिखित जवाब पीठ को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपना मतपत्र जानबूझकर सार्वजनिक नहीं किया था। इमरान की अनुमति के बिना मतपत्र की तस्वीर ली गई थी। इसलिए यह मामला बंद कर दिया जाए।

चुनाव आयोग ने लिखित जवाब को ठुकरा दिया और माफी के साथ इमरान की ओर से हलफनामा देने को कहा। पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे 65 वर्षीय इमरान ने इस्लामाबाद की सीट से भी चुनाव लड़ा था। यहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को हराकर जीत दर्ज की है। यहां का नतीजा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के चलते रोक लिया गया है।

chat bot
आपका साथी