पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा हादसा, नदी में गिरा वाहन, 14 की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में सिंधु नदी (Indus River) में एक वाहन गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 01:08 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 01:21 PM (IST)
पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा हादसा, नदी में गिरा वाहन, 14 की मौत
पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा हादसा, नदी में गिरा वाहन, 14 की मौत

पेशावर, पीटीआइ। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान (Pakistan) में सिंधु नदी (Indus River) में एक वाहन गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में कोलाई पलास कोहिस्‍तान (Kolai Palas Kohistan) के शालकन अबाद इलाके (Shalkan Abad area) में हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डॉन समाचार पत्र ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि एक 21 लोगों को लेकर घरदार से सईद गाजियाबाद ले जा रहे वाहन से ड्राइवर का नियंत्रण जाता रहा जिससे वह नदी में गिर गया। यह हादसा खराब सड़क की वजह से हुआ। यह घटना उस वक्‍त हुई जब ड्राइवर एक मोड़ पर अपना वाहन निकाल रहा था। हादसे के वक्‍त कुछ लोग वाहन से कूदने में कामयाब रहे। इनमें से अधिकांश को मामूली चोटें ही आई हैं। 

कोलाई पलास के जिला पुलिस अधिकारी (District police officer of Kolai-Palas) मोहम्‍मद इफ्त‍िखार (Mohammad Iftikhar) ने पुलिस ने बताया कि जो लोग वाहन से कूदे वे बचने में कामयाब रहे लेकिन जो नहीं निकल पाए वे डूब गए। हादसे में 14 लोग मारे गए है। आठ शव निकाल लिए गए हैं जबकि अन्य छह शवों की तलाश जारी है। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में सक्रिय हैं। वाहन से कूदने वाले सात लोग घायल हो गए थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी