ऑस्ट्रेलिया की संसद में पहली बार किया गया योग, भारत से आया योग अब पूरी दुनिया में फैल रहा है

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोमवार को पहली बार योग सत्र का आयोजन किया गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 12:09 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया की संसद में पहली बार किया गया योग, भारत से आया योग अब पूरी दुनिया में फैल रहा है
ऑस्ट्रेलिया की संसद में पहली बार किया गया योग, भारत से आया योग अब पूरी दुनिया में फैल रहा है

मेलबर्न, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोमवार को पहली बार योग सत्र का आयोजन किया गया। केनबरा स्थित संसद के कम्युनिटी हाल में इस सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट समेत कई मंत्रियों व सांसदों ने हिस्सा लिया और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। दो घंटे तक चले इस सत्र का आयोजन मेलबर्न स्थित वासुदेव क्रिया योग समूह ने किया था।

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। एबॉट ने कहा, 'यह बहुत अच्छा है कि हम संसद में योग दिवस मना रहे हैं। चिंता और तनाव से घिरे नेताओं के लिए योग फायदेमंद है। कई भारतवंशी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को योग अभ्यास करते देखना बेहद सुखद है। ऑस्ट्रेलियाई भी योग में काफी रुचि दिखाते हैं।'

योग को प्रसारित करने में भारत की सफलता का जिक्र करते हुए एबॉट ने कहा, 'भारत उभरती विश्व शक्ति है और योग उससे जुड़ा हुआ है। मुझे खुशी है भारत से आया योग पूरी दुनिया में फैल रहा है।'

वासुदेव क्रिया योग के राजेंद्र येंकानमुले ने कहा, 'पहली बार किसी देश की संसद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह और भी सफल होगा।'

chat bot
आपका साथी