ईरान के काजेरूं शहर में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत, 6 घायल

ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर काजेरूं में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 01:27 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 01:27 PM (IST)
ईरान के काजेरूं शहर में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत, 6 घायल
ईरान के काजेरूं शहर में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत, 6 घायल
style="text-align: justify;">तेहरान (एपी)। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर काजेरूं में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। ईरान सरकार की अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी फारस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया।

फारस ने बताया, तेहरान से 900 किलोमीटर दक्षिण में काजेरूं में बुधवार की रात को प्रदर्शनकारियों एकत्र हुए। ये शहर के कुछ जिलों को विभाजित करने और उनके नए शहर में विलय करने के स्थानीय सरकार के फैसले के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन था।

इस बीच अधिकारियों ने वादा किया था कि पिछले विरोधों के बाद अब अलगाव नहीं होगा। बता दें कि ईरान का काजेरूं शहर 150,000 आबादी का है, जहां कश्कई जनजाति रहती है। इनमें से ज्यादातर लोग पारंपरिक शिकार करने वाली बंदूकों को रखते हैं।

chat bot
आपका साथी