सरकार गठन करने पर इराक के प्रधानमंत्री काधिमी को ट्रंप ने दी बधाई

सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल माहद (Adel Abdul Mahed) ने पिछले साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 02:44 PM (IST)
सरकार गठन करने पर इराक के प्रधानमंत्री काधिमी को ट्रंप ने दी बधाई
सरकार गठन करने पर इराक के प्रधानमंत्री काधिमी को ट्रंप ने दी बधाई

वाशिंगटन, रॉयटर्स। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधिमी (Iraqi Prime Minister Mustafa al-Kadhimi) को शुभकामनाएं दी। इराक सांसदों द्वारा  नए सरकार के गठन को मंजूरी मिलने  पर ट्रंप ने बधाई संदेश देते हुए इराकी पीएम काधिमी से बात की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

पिछले साल के नवंबर से ही इराक बगैर सरकार के ही है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच  पूर्व प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल माहद (Adel Abdul Mahed) ने पिछले साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था।  इराक पिछले दिनों तमाम विरोध प्रदर्शनों के चलते बड़े आर्थिक, राजनीतिक और संस्थागत संकट का सामना कर है जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।  

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त मुस्तफा-अल-काधिमी की सरकार ने  संसद में विश्वास मत जीतकर देश की राजनीतिक उथल-पुथल का अंत कर दिया। इफे न्यूज के अनुसार, सांसदों ने काधिमी और मंत्रिस्तरीय पदों के लिए उनके 15 उम्मीदवारों को मंजूरी दे दी। इनमें रक्षा व गृह मंत्रालय शामिल है। 

वैश्विक महामारी के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की ओर से इराक के लिए समर्थन जाहिर किया। साथ ही आतंकी संगठन आइएसआइएस को हराने के लिए किए गए प्रयासों के प्रति रुचि दिखाई। राष्ट्रपति ट्रंप ने  प्रधानमंत्री को इराकी जनता की मांगों को सुनने के लिए प्रोत्साहित भी किया।  इराकी सांसदों द्वारा काधिमी को सरकार गठन के लिए मंजूरी मिलने के कुछ ही घंटों बाद  अमेरिका ने ऐलान किया कि इराक 120 दिनों के लिए  इरान से बिजली ले सकता है। वाशिंगटन ने बताया कि यह फैसला नए  सरकार के समर्थन के लिए  लिया गया है। इसी साल के शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि अमेरिका उनके देश से बाहर निकला तो बर्बाद हो जाओगे। दरअसल, ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईराक ने अमेरिकी सेना को देश से बाहर जाने की बात कही थी।

chat bot
आपका साथी