अफगानिस्‍तान में तालिबान के एक हमले में 11 अफगान सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान में एक तालिबान हमले में कम से कम 11 अफगान सैनिकों की मौत हो गई है। देश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमले अफगानिस्‍तान के उत्‍तर और दक्षिण प्रांत में हुए।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 05:48 PM (IST)
अफगानिस्‍तान में तालिबान के एक हमले में 11 अफगान सैनिकों की मौत
अफगानिस्‍तान में तालिबान के एक हमले में 11 अफगान सैनिकों की मौत

काबूल, एजेंसी । अफगानिस्तान में एक तालिबान हमले में कम से कम 11 अफगान सैनिकों की मौत हो गई है। देश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमले अफगानिस्‍तान के उत्‍तर और दक्षिण प्रांत में हुए। हालांकि, इस ताजा हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान ने नहीं ली है। यह हिंसा तब हुई जब पिछले हफ्ते अफगानिस्‍तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ शांति वार्ता के लिए अपनी 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। गनी के इस प्रस्‍ताव को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया था कि यह यह पर्याप्त नहीं है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार विद्रोहियों ने रविवार रात दक्षिणी जाबुल प्रांत के एक सैन्य चौकी को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम छह सैनिक मारे गए। प्रांतीय परिषद के सदस्य माबोबुल्ला ने कहा कि उत्तरी बागलान प्रांत में एक तालिबानी हमले में सुरक्षा बलों के कम से कम पांच सदस्य मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फिरदौस फरमाजा ने सोमवार को कहा कि काबुल की राजधानी में वाहन से जुड़ा एक बम विस्फोट किया, जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए।

इस घटना के बाद अफगानिस्तान की राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है। राष्ट्रपति अशरफ गनी और अब्दुल्ला के बीच की प्रतिद्वंद्विता ने तालिबान के साथ बातचीत में अवरोध उत्‍पन्‍न कर दिया है। यह वार्ता शांति समझौते के तहत होने वाली थी, जिसे वाशिंगटन ने पिछले महीने विद्रोहियों के साथ हस्ताक्षर किए थे।

chat bot
आपका साथी