संघर्ष विराम के उल्लंघन पर सीरिया की सेना और रूस ने विद्रोहियों पर बरसाईं सैकड़ों मिसाइलें

हमले से एक दिन पहले विद्रोही गुट के साथ समर्पण को लेकर चल रही वार्ता विफल हो गई थी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 05:43 PM (IST)
संघर्ष विराम के उल्लंघन  पर सीरिया की सेना और रूस ने विद्रोहियों पर बरसाईं सैकड़ों मिसाइलें
संघर्ष विराम के उल्लंघन पर सीरिया की सेना और रूस ने विद्रोहियों पर बरसाईं सैकड़ों मिसाइलें

दारा, एएफपी। सीरिया की सेना ने रूस के साथ मिलकर गुरुवार तड़के विद्रोहियों के ठिकानों पर भीषण हवाई हमला किया। यह कार्रवाई सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा में की गई। हमले से एक दिन पहले विद्रोही गुट के साथ समर्पण को लेकर चल रही वार्ता विफल हो गई थी।

ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि बुधवार को विद्रोही गुट के साथ चल रही वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। गुरुवार को सूरज निकलने से पहले सीरिया और रूस के विमानों ने विद्रोही ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइलें और बैरल बम बरसाए। इस हमले की बदौलत सीरियाई सेना ने जॉर्डन से लगती सीमा पर स्थित सुरक्षा चौकी पर फिर नियंत्रण कर लिया है। पिछले तीन साल में ऐसा पहली बार हुआ है।

एसओएचआर के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, 'रूस ने संघर्ष विराम की शर्ते नहीं मानने पर विद्रोहियों पर यह कार्रवाई की ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके।' हालांकि कुछ विद्रोही संगठन पहले समर्पण को राजी थे, लेकिन बुधवार शाम को उन्होंने यह कहते हुए वार्ता बीच में छोड़ दी थी कि वे अपने भारी हथियारों का समर्पण नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी