Coronavirus: साउथ अफ्रीका में एक दिन में रिकॉर्ड 3,267 नए मामले दर्ज, अब तक 40 हजार से ज्यादा संक्रमित

बुधवार को कोरोना के कारण सबसे ज्यादा 56 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मंत्री ने कहा ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 848 हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:59 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 08:59 AM (IST)
Coronavirus: साउथ अफ्रीका में एक दिन में रिकॉर्ड 3,267 नए मामले दर्ज, अब तक 40 हजार से ज्यादा संक्रमित
Coronavirus: साउथ अफ्रीका में एक दिन में रिकॉर्ड 3,267 नए मामले दर्ज, अब तक 40 हजार से ज्यादा संक्रमित

केप टाउन, आइएएनएस। साउथ अफ्रीका में बुधवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,267 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मार्च के बाद यह देश में सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 हजार 7 सौ 92 हो गई है। शिन्हुआ न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिये (Zweli Mkhize) के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके अलावा बुधवार को कोरोना के कारण सबसे ज्यादा 56 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मंत्री ने कहा, "ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 848 हो गई है।"

56 मौतों में से 54 कोरोना मरीजों की मत्यु पश्चिम केप प्रांत में हुई है। इसके अलावा देश में अभी तक 21,311 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 52.24 फीसद है। पश्चिम केप प्रांत कोरोना महामारी का उपकेंद्र है यहां अभी तक 27,006 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 651 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सरकार के प्रवक्ता फुमला विलियम्स (Phumla Williams) ने कहा कि राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) स्थिति का निरीक्षण करने और महामारी के निरंतर प्रबंधन के लिए प्रांत की तत्परता का आकलन करने के लिए शुक्रवार को केप प्रांत का दौरा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख को भी पार कर चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा तीन के ऊपर चला गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पूरी दुनिया की 66 लाख 58 हजार 3 सौ 34 आबादी कोरोना की चपेट में है जबकि 3 लाख 91 हजार 5 सौ 88 लोग अब तक Fस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है जहां संक्रमितों की संख्या 18 लाख से ऊपर और मरने का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है।

इसके बाद 6 लाख से ज्यादा मरीजों के साथ ब्राजील दूसरे और 4 लाख से अधिक मरीजों की संख्या के साथ रूस तीसरे नंबर पर मौजूद है। इनके अलावा ब्रिटेन, स्पेन, इटली और भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की लिस्ट में शामिल है।

chat bot
आपका साथी