इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकियों के बीच हिंसा, छह फिलिस्‍तीनी मारे गए, 27 घायल

इजराइल के हवाई हमले में गाजा में छह फिलीस्‍तीनी मारे गए। हमले में आतंकवादियों को टारगेट किया गया और आग लगने से कई इमारतें ध्‍वस्‍त हो गईं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:37 PM (IST)
इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकियों के बीच हिंसा, छह फिलिस्‍तीनी मारे गए, 27 घायल
इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकियों के बीच हिंसा, छह फिलिस्‍तीनी मारे गए, 27 घायल

गाजा शहर, एएफपी। 2014 के युद्ध के बाद गाजा में इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच हिंसा बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। मंगलवार रात को बांध की आड़ से दर्जनों रॉकेट छोड़े गए और हवाई हमले किए गए। इजराइल के हवाई हमले में गाजा में 24 घंटे में छह फिलीस्‍तीनी मारे गए। इस हमले में आतंकवादियों को टारगेट किया गया और आग लगने से कई इमारतें ध्‍वस्‍त हो गईं।

दक्षिणी इजराइल में सायरन की ऊंची आवाज सुनी गई। गाजा पट्टी में लगभग 400 राकेट और मोर्टार छोड़े, जिसमें 27 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हमले की जद में हजारों लोग आए हैं। इजरायली हवाई हमले में हमास की 'अल-अक्सा टीवी' की इमारत ध्वस्त हो गई।

इज़राइल के अशकेलोन शहर में राकेट के हमले में अधिकृत वेस्ट बैंक का एक फिलिस्तीनी मजदूर मारा गया। गाजा पट्टी में स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। दक्षिणी इजराइल में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को चेतावनी दी है कि किसी और हिंसा के लिए बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।

 हमास के सैन्‍य दस्‍ते के प्रवक्‍ता अबू ओबेदा ने चेतावनी दी है कि कहा कि यदि दुश्‍मन नागरिक भवनों पर बमबारी जारी रखता है तो हम अपने टारगेट के लिए आगे बढ़ेंगे। वहीं इजराइल के सैन्‍य प्रवक्‍ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमने मंगलवार रात को हमास को जो संकेत दिया है, वह यह है कि हमारे पास हमास से संबंधित सैन्य टारगेट की एक विस्तृत हमला करने के लिए खुफिया जानकारी और क्षमता है।

युद्ध विराम को लेकर मध्‍यस्‍थता कर रहे मिस ने दोनों पक्षें से शांति बहाली की मांग की है।। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व दूत निकोले म्लाडेनोव, जो मिस्र के साथ इज़राइल और हमास के बीच दीर्घकालिक संघर्ष के हल की मांग कर रहे है, ने इस हमले को "बेहद खतरनाक" बताया है। ट्विटर पर उन्‍होंने कहा कि सभी पक्षों को संयम दिखाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी