नाइजीरिया में अपहृत 300 से ज्यादा स्कूली बच्चे कराए गए मुक्त

पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में पिछले हफ्ते अगवा किए गए 300 से ज्यादा स्कूली बच्चोंे को मुक्त करा लिया गया है। यह एलान कत्सिना प्रांत के गवर्नर ने किया। बंदूकधारी बच्चों को अगवा कर घने जंगल में लेकर चले गए थे।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 03:45 PM (IST)
नाइजीरिया में अपहृत 300 से ज्यादा स्कूली बच्चे कराए गए मुक्त
नाइजीरिया में अपहृत 300 से ज्यादा स्कूली बच्चे कराए गए मुक्त

अबुजा, एजेंसियां। पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में पिछले हफ्ते अगवा किए गए 300 से ज्यादा स्कूली बच्चोंे को मुक्त करा लिया गया है। यह एलान कत्सिना प्रांत के गवर्नर ने किया। बंदूकधारी बच्चों को अगवा कर घने जंगल में लेकर चले गए थे।

कत्सिना के गवर्नर एमिनु बेलो मसारी ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने 344 स्कूली बच्चों को मुक्त करा लिया है। इन बच्चों को प्रांत की राजधानी कत्सिना लाया जाएगा। यहां चिकित्सा जांच के बाद इन बच्चों को इनके परिवारों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सभी बच्चों को छुड़ा लिया गया है।'

गवर्नर ने हालांकि यह उजागर नहीं किया गया कि इन बच्चों को छुड़ाने के लिए क्या कोई फिरौती दी गई है। इससे पहले इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आतंकी संगठन बोको हराम ने बच्चों को अगवा करने की जिम्मेदारी ली थी। बंधूकधारियों ने एक सप्ताह पहले कत्सिना प्रांत के कंकरा गांव स्थित एक सरकारी स्कूल पर धावा बोला था। हमले के समय स्कूल में 800 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे। स्कूल को निशाना बनाने का कारण यह माना जा रहा है कि यहां पश्चिमी शिक्षा दी जाती है।

chat bot
आपका साथी