NAM Summit: जयशंकर ने कुवैत, बहरीन के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया है कुवैत के विदेश मंत्री शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबह के साथ मुलाकात अच्छी रही।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 10:51 PM (IST)
NAM Summit: जयशंकर ने कुवैत, बहरीन के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
NAM Summit: जयशंकर ने कुवैत, बहरीन के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

बाकू (अजरबैजान), प्रेट्र। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कुवैत और बहरीन के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। यह मुलाकात यहां चल रहे गुट-निरपेक्ष आंदोलन (नाम) सम्मेलन से इतर हुई। दोनों खाड़ी देशों के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत हुई है। 120 सदस्य देशों के प्रमुखों को एक मंच पर लाने के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय नाम शिखर सम्मेलन शुरू हुआ। भारत इसका संस्थापक सदस्य है।

जयशंकर की कुवैत के विदेश मंत्री से मुलाकात

जयशंकर ने ट्वीट किया है, 'कुवैत के विदेश मंत्री शेख सबाह खालिद अल-हमद अल-सबह के साथ मुलाकात अच्छी रही। हमारे ऐतिहासिक दोस्ताना और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का गहराई से मूल्यांकन किया गया।'

कुवैत भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है

कुवैत, भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है। 2017-18 में कुवैत भारत के लिए नौंवा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश रहा। उसने भारत की 4.63 फीसद ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया।

कुवैत में भारतीयों की संख्या आठ लाख

कुवैत में भारतीय दूतावास के मुताबिक, इस देश में वैध रूप से निवास करने वाले भारतीयों की संख्या आठ लाख को पार कर चुकी है। करीब 24,000 भारतीय कुवैत सरकार की विभिन्न नौकरियों में हैं।

जयशंकर ने कहा- बहरीन के विदेश मंत्री से मिलकर अच्छा लगा

एक अन्य ट्वीट में जयशंकर ने कहा है, 'बहरीन के विदेश मंत्री खालिद खलीफा मिलकर अच्छा लगा।'

chat bot
आपका साथी