मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 182 नए मामले दर्ज, अब तक नौ हजार से ज्यादा हुए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मलेशिया में अभी तक कोरोना संक्रमण के 9810 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 128 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 04:49 PM (IST)
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 182 नए मामले दर्ज, अब तक नौ हजार से ज्यादा हुए संक्रमित
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 182 नए मामले दर्ज, अब तक नौ हजार से ज्यादा हुए संक्रमित

कुआलंपुर, रॉयटर्स। मलेशिया में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 182 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9,810 तक पहुंच गया है। यह पिछले तीन महीनों में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि इस दौरान मौत का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इससे पहले 4 जून को देश में कोरोना संक्रमण के 277 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मलेशिया में अभी तक कोरोना संक्रमण के 9,810 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 128 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना के दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 11 मार्च को कोरोना वायरस को एक महामारी घोषित किया गया था। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक पूर वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या ने 2 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गई है। वहीं, मौतों का आंकड़ा 9,08,000 से अधिक हो गया है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी है, जिसके मुताबिक अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

कोरोना के इलाज में डेक्सामेथासोन कारगर : WHO

बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में यूनाइटेड स्टेट सबसे ऊपर है। यहां संक्रमितों की संख्या 63.9 लाख से भी ज्यादा है। वहीं, दूसरे स्थान पर भारत है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 44.6 लाख से अधिक हो गया है। इसके बाद तीसरे स्थान पर ब्राजील है जहां संक्रमितों की संख्या 42 लाख को पार कर गई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी डब्‍ल्‍यूएचओ (World Health Organization, WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के इलाज में डेक्सामेथासोन दवा बेहद कारगर पाई गई है। उन्‍होंने कहा, 'डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) पहले ही गंभीर और क्रिटिकल कोरोना रोगियों के लिए प्रभावी साबित हुई है।

chat bot
आपका साथी