जयशंकर ने कहा- पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया है ईयू के विदेशी मामलों और सुरक्षा के शीर्ष प्रतिनिधि फेडेरिका मोघेरिनी से हुई मुलाकात से खुश हूं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 01:56 AM (IST)
जयशंकर ने कहा- पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
जयशंकर ने कहा- पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

ब्रसेल्स, आइएएनएस। यूरोपीय संघ (ईयू) में सोमवार को पाकिस्तान द्वारा कश्मीर राग अलापने से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईयू के विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने उनसे कहा कि आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण में भारत, पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।

ज्वलंत मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता

जयशंकर ने ट्वीट किया है, 'ईयू के विदेशी मामलों और सुरक्षा के शीर्ष प्रतिनिधि फेडेरिका मोघेरिनी से हुई मुलाकात से खुश हूं। भारत-ईयू सहयोग के विभिन्न पहलुओं और अफगानिस्तान में उत्पन्न स्थिति पर चर्चा हुई। भारत-पाकिस्तान के बीच आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में अन्य ज्वलंत मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत के तैयार होने को रेखांकित किया।'

यूरोपीय कमिश्नर क्रिस्टोस स्टलिआनिडेस के साथ मुलाकात

विदेश मंत्री ने मानवीय मदद एवं आपदा प्रबंधन के लिए यूरोपीय कमिश्नर क्रिस्टोस स्टलिआनिडेस के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद कश्मीर के लिए विकास योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। इसके अलावा जयशंकर ने बेल्जियम के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री डिडिएर रेयंडेर्स से भी मुलाकात की।

chat bot
आपका साथी