Coronavirus: इटली में 24 घंटों में गई 71 लोगों की जान, 34 हजार के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 71 लोगों की मृत्यु हुई है जिसके बाद देश में इस वैश्विक महामारी से अभी तक 34114 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 07:00 AM (IST)
Coronavirus: इटली में 24 घंटों में गई 71 लोगों की जान, 34 हजार के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा
Coronavirus: इटली में 24 घंटों में गई 71 लोगों की जान, 34 हजार के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

रोम, आइएएनएस। इटली में कोरोना वायरस से 71 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या 34 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। नागरिक सुरक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 71 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसके बाद देश में इस वैश्विक महामारी से अभी तक 34,114 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

शिन्हुआ न्यूज ने बताया कि इटली के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक यहां बुधवार को 31,170 एक्टिव केस थे, जिनमें से 249 लोग आईसीयू में हैं और 4,320 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बाकी 27,141 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है क्योंकि ये मामले या तो स्पर्शोन्मुख के हैं या इनमें संक्रमण के बहुत कम लक्षण नजर आए हैं।

इसके अलावा देश में 1,293 लोग वायरस से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 169,939 तक पहुंच गया है। बता दें कि इटली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 235,763 तक पहुंच गया है जिनमें मंगलवार की तुलना में 202 नए मामलों का इजाफा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि विश्व में अभी तक 73 लाख 97 हजार 3 सौ 49 लोग इस वैश्विक महामारी का शिकार हो चुके हैं वहीं 4 लाख 17 हजार 22 लोगों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है जहां 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 1 लाख 12 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा ब्राजील दूसरे नंबर पर और रूस तीसरे नंबर पर मौजूद है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में इटली सातवें नंबर पर है। इन देशों के अलावा भारत, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों में भी हालात काफी गंभीर हैं। इन सभी देशों में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के ऊपर है।

chat bot
आपका साथी