अधिकारी से फोन छीनने वाले हांगकांग के सांसद टेड गिरफ्तार

हांगकांग में प्रजातंत्र समर्थक सांसद टेड हुई (36) को गिरफ्तार कर लिया गया। एक महिला अधिकारी का फोन छीनकर पुरुष शौचालय में फेंक दिया था।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 05:30 PM (IST)
अधिकारी से फोन छीनने वाले हांगकांग के सांसद टेड गिरफ्तार
अधिकारी से फोन छीनने वाले हांगकांग के सांसद टेड गिरफ्तार

हांगकांग, एएफपी। हांगकांग में प्रजातंत्र समर्थक सांसद टेड हुई (36) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर सामान्य प्रताड़ना और गलत इरादों से एक कम्प्यूटर तक पहुंच बनाने का आरोप लगाया गया है। टेड ने पिछले हफ्ते विधान परिषद में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी का फोन छीनकर पुरुष शौचालय में फेंक दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि उन्हें लगा कि सरकार निजता अध्यादेश का उल्लंघन करते हुए उनकी निजी जानकारी एकत्रित कर रही है।

माफी मांगने के बाद भी सरकारी नेताओं और सांसदों ने टेड की आलोचना की। उन्हें उनकी पार्टी ने ही निकाल दिया। हुई ऐसे नए प्रजातंत्र समर्थक सांसद हैं जो निशाने पर आए हैं। इसके पहले छ: सांसदों को इसी आधार पर निकाला जा चुका है। प्रजातंत्र समर्थक अन्य सांसदों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है। 2016 में लोकतंत्र का समर्थन करने पर चीन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें भी विधान परिषद से निकाल दिया गया था।

chat bot
आपका साथी