Hong Kong: 68वीं मंजिल में चढ़कर फ्रांसीसी स्पाइडरमैन ने प्रदर्शनकारियों को दिया ये संदेश

57 वर्षीय रॉबर्ट ने शुक्रवार को बिना किसी सहारे के चेउंग कोंग सेंटर पर चढ़कर एक बैनर लगाया। इस बैनर पर चीन और हांगकांग के झंडे के साथ ही हाथ मिलाती दो हथेलियां बनी थीं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:43 PM (IST)
Hong Kong: 68वीं मंजिल में चढ़कर फ्रांसीसी स्पाइडरमैन ने प्रदर्शनकारियों को दिया ये संदेश
Hong Kong: 68वीं मंजिल में चढ़कर फ्रांसीसी स्पाइडरमैन ने प्रदर्शनकारियों को दिया ये संदेश

हांगकांग, एएफपी। विरोध प्रदर्शनों को लेकर हांगकांग में जारी उथल-पुथल के बीच फ्रांसीसी स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर एलन रॉबर्ट ने यहां 68 मंजिली इमारत पर चढ़कर लोगों से शांति की अपील की।

57 वर्षीय रॉबर्ट ने शुक्रवार को बिना किसी सहारे के चेउंग कोंग सेंटर पर चढ़कर एक बैनर लगाया। इस बैनर पर चीन और हांगकांग के झंडे के साथ ही हाथ मिलाती दो हथेलियां बनी थीं।

इस साहसी करतब से पहले रॉबर्ट ने कहा कि वह हांगकाग वासियों और सरकार के बीच वार्ता की संभावना बढ़ाने के लिए यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बस लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं।'

इसे भी पढ़ें: हांगकांग की प्रमुख लेम ने चेताया, हालात बिगड़े तो लौटना होगा मुश्किल; दूसरे भी दिन सैकड़ों उड़ानें प्रभावित

दुनियाभर की कई गगनचुंबी इमारतों पर चढ़ चुके रॉबर्ट पहले भी दो बार चेउंग कोंग पर चढ़ चुके हैं। 2011 में हांग सेंग बैंक की 27 मंजिली इमारत पर अवैध रूप से चढ़ने के कारण पिछले साल अगस्त में हांगकांग की एक अदालत ने रॉबर्ट के किसी अन्य इमारत पर चढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब उन्होंने प्रतिबंध खत्म होते ही फिर हांगकांग आने की बात की थी।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग की सीमा के करीब पहुंचे चीनी सैनिक, ट्रंप ने कहा- उम्मीद करता हूं सबकुछ शांतिपूर्ण रहेगा

बता दें कि लोकतंत्र समर्थकों का आंदोलन तीन महीनों से लगातार जारी है। इससे पहले रिपोर्टों में यह कहा गया था कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों ने अपने प्रदर्शन की रणनीति बदल दी है। वे अब पुलिस-प्रशासन से सीधे भिड़ने के बजाय ‘हिट एंड रन’ की तरह प्रदर्शन को अंजाम दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी