फ्रांस आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ, अभिनंदन की रिहाई का किया स्‍वागत

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियान ने कहा कि दोनों देशों द्वारा संयम बरतने और समझदारी दिखाने का वह स्वागत करते हैं और उनसे द्विपक्षीय बातचीत शुरू करने का अनुरोध भी करते हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 01:04 AM (IST)
फ्रांस आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ, अभिनंदन की रिहाई का किया स्‍वागत
फ्रांस आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ, अभिनंदन की रिहाई का किया स्‍वागत
 पेरिस, प्रेट्र। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस ने भारत के साथ पूरी एकजुटता दिखाई है। उसने वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आने का भी स्वागत किया है।

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियान ने कहा कि दोनों देशों द्वारा संयम बरतने और समझदारी दिखाने का वह स्वागत करते हैं और उनसे द्विपक्षीय बातचीत शुरू करने का अनुरोध भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रांस पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए जो कुछ हो सकेगा करेगा। बता दें कि शुक्रवार से ही फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का चार्ज लिया है।

फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने जैश ए मुहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश किया है। सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति इस पर 10 कार्यदिवस के भीतर फैसला करेगी।

chat bot
आपका साथी