दोहरी नागरिकता में ऑस्ट्रेलिया के पांच और सांसदों ने गंवाई सदस्यता

ऑस्ट्रेलिया में दोहरी नागरिकता के कारण पांच और सांसदों को संसद की सदस्यता गंवानी पड़ी है। खाली सीटों पर मध्य जून तक उपचुनाव कराए जाने की उम्मीद है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 08:06 PM (IST)
दोहरी नागरिकता में ऑस्ट्रेलिया के पांच और सांसदों ने गंवाई सदस्यता
दोहरी नागरिकता में ऑस्ट्रेलिया के पांच और सांसदों ने गंवाई सदस्यता

सिडनी, रायटर : ऑस्ट्रेलिया में दोहरी नागरिकता के कारण पांच और सांसदों को संसद की सदस्यता गंवानी पड़ी है। इन खाली सीटों पर मध्य जून तक उपचुनाव कराए जाने की उम्मीद है। इन चुनावों को प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव गठबंधन सरकार के लिए संसद में अपना बहुमत बढ़ाने का अवसर माना जा रहा है। फिलहाल उनकी सरकार संसद में महज एक सीट से बहुमत में है।

ऑस्ट्रेलिया के हाई कोर्ट ने बुधवार को दोहरी नागरिकता मामले में विपक्षी लेबर पार्टी की सीनेटर केटी गैलेघर की सदस्यता रद कर दी। कोर्ट का फैसला आने के बाद इसी तरह के मामले में फंसे चार अन्य सांसदों ने भी इस्तीफा दे दिया। कोर्ट ने पाया कि चुनाव के समय केटी के पास दोहरी नागरिकता थी। ऑस्ट्रेलिया के 117 साल पुराने संविधान में चुनाव लड़ने के लिए दोहरी नागरिकता को प्रतिबंधित किया गया है। इस प्रावधान के कारण ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल 15 सांसदों को सदस्यता गंवानी पड़ी थी। इसके बाद हुए उपचुनावों के चलते टर्नबुल सरकार संसद में बहुमत गंवाने के करीब पहुंच गई थी।

chat bot
आपका साथी