Philippines Earthquake: 7.2 के भूकंप के झटकों से डोली धरती, सुनामी की चेतावनी जारी

फिलिपींस की धरती शनिवार सुबह (भारतीय समयानुसार) उस वक्त दहल उठी, जब लोगों ने भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 09:28 AM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 12:18 PM (IST)
Philippines Earthquake: 7.2 के भूकंप के झटकों से डोली धरती, सुनामी की चेतावनी जारी
Philippines Earthquake: 7.2 के भूकंप के झटकों से डोली धरती, सुनामी की चेतावनी जारी
फिलिपींस, एजेंसी। फिलिपींस की धरती शनिवार सुबह (भारतीय समयानुसार) उस वक्त दहल उठी, जब लोगों ने भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण फिलिपींस के मिंडानाओ द्वीप पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप से अभी किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। 

सुनामी की चेतावनी जारी
वहीं, भूकंप के बाद इंडोनेशिया और फिलिपींस के कुछ इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। फिलिपींस ने लोगों को बीच और समुद्र के तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। चेतावनी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार दिन में 12 से 2 बजे के बीच सुनामी की लहरें उठेंगी हालांकि हो सकता है कि ये ज्यादा देर न रहें। 

chat bot
आपका साथी